बक्सर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद बुधवार को हुई बक्सर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा बेहद सख्त नजर आये. उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत के साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने चार थाना मुफस्सिल, राजपुर, इटाढ़ी और धनसोई थानाध्यक्ष की लूट और हत्या की घटना में वृद्धि को लेकर जमकर क्लास लगायी.
Advertisement
चोरी की घटनाओं पर लगायी फटकार, जल्द करें गिरफ्तार
बक्सर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद बुधवार को हुई बक्सर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा बेहद सख्त नजर आये. उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत के साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने […]
साथ ही सभी थानाध्यक्षों की भी क्लास लगायी. एसपी के इस रुख को देख सभी थानाध्यक्ष सहमे नजर आये. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने लूट, हत्या, चोरी की बढ़ती घटनाओं पर फटकार लगाते हुए थानाध्यक्षों को सात दिनों के अंदर बदमाशों को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने आर्थिक अपराधों और साइबर क्राइम की घटनाओं पर भी रोक लगाने की सख्त हिदायत दी. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी थानाध्यक्ष को अपराध और अपराधी कर अंकुश लगाने की चेतावनी दी. खासकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शराब कारोबारी, दूसरे राज्यों से आने वाली शराब की खेप को रोकने और शराबियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को यह पता लगने का भी आदेश दिया कि उनके क्षेत्र में शराब के कारोबार में कौन-कौन लिप्त हैं.
शराब की खेप लाने व उपयोग में लाये जाने वाले मार्गों को चिन्हित कर उसकी नाकेबंदी कर सिविल ड्रेस में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बाइक लूट, छिनतई और चोरी की घटना रोकने के लिए उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को एक-एक पुलिस टीम गठित करने का निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित केस का जल्द से निष्पादन करने का आदेश देते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि लूट और हत्या की घटनाओं में वृद्ध हुई है. चार थानाध्यक्षों को सात दिनों को अंदर लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. अगर वे अपने कार्य में लापरवाही बरतते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हर घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को देने का आदेश दिया गया था. लेकिन कुछ थानाध्यक्ष इस कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. उनको फटकार लगायी गयी है
. मौके पर सदर एसडीपोओ सतीश कुमार, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, डुमरांव थानाध्यक्ष शिवकुमार राम, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार, धनसोईं थानाध्यक्ष बिगाउ राम, राजपुर थानाध्यक्ष सुनिल निर्झर, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामाना प्रसाद, सिकरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार समेत कई थानों की अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement