बक्सर : दिल्ली से मालदह टाउन को जाने वाली न्यू फरक्का एक्सप्रेस में बक्सर स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर हड़कंप मच गया. न्यू फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से आरपीएफ और जीआरपी ने 141 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह आरपीएफ को सूचना मिली कि न्यू फरक्का एक्सप्रेस के एस-4 के गेट के पास में कुछ रखा गया है.
Advertisement
न्यू फरक्का एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से शराब जब्त
बक्सर : दिल्ली से मालदह टाउन को जाने वाली न्यू फरक्का एक्सप्रेस में बक्सर स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर हड़कंप मच गया. न्यू फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से आरपीएफ और जीआरपी ने 141 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वहीं तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. […]
सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया, जैसे ही न्यू फरक्का एक्सप्रेस बक्सर पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी ने एस-4 में छापेमारी की तो पाया कि दो बैग में 141 बोतल विदेशी शराब बरामद की. तस्कर पहले ही भागने में सफल रहा. पुलिस के जवान उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि न्यू फरक्का एक्सप्रेस से शराब बरामद की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि रेल शराब तस्करी का सेफ जोन बन गया है.
शराब के व्यापारी रेलवे के माध्यम से यूपी और हरियाणा से शराब लेकर बिहार के सीमा में प्रवेश करते हैं. गुरुवार को ही दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर डाउन पंजाब मेल से शराब की खेप लेकर आ रहे सेना के दो जवानों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.जबकि इसके पहले भी हाल ही में श्रमजीवी एक्सप्रेस के बैटरी बॉक्स में 170 बोतल शराब बक्सर जीआरपी ने पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement