36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

बक्सर : ईद पर्व को लेकर औद्योगिक थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें ईद को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी. इसकी अध्यक्षता औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार […]

बक्सर : ईद पर्व को लेकर औद्योगिक थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें ईद को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी. इसकी अध्यक्षता औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने की़. ईद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गण्यमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी़.

औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मस्जिदों के समीप ईद के दिन एहतिहात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जायेगी. त्योहर के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. अगर कोई भी किसी तरह का अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
वहीं पुलिस शराबियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगी. उन्होंने बताया कि शरारती तत्व और शराबियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी. पर्व को शांतिपूर्ण मनाने में जिलेवासियों की अहम भूमिका है. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए अलग-अलग समय पर नमाज अदा करने को कहा गया है.
उन्होंने लोगों से अपील किया कि भाईचारे के साथ पर्व को मनाने. साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करें. वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर इबरान खान, फारुख मुखिया, बबन खान, छोटू सरपंच, आजाद खान, संतोष मिश्रा, शंकर जीत साहा, मो. नौशद, गुलाम शेख, रामानंद राय समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें