राजपुर : थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव की रहनेवाली सपना कुमारी ने जिलाधिकारी के नाम एक आवेदन पत्र लिखा है कि मेरी शादी बगैर मर्जी के 21 मई दिन मंगलवार को राजू यादव पिता ललन यादव ग्राम सेमरी खैरापट्टी जिला बक्सर के साथ मेरे घरवालों द्वारा जबर्दस्ती तय कर दी गयी है.
Advertisement
आनेवाली थी सपना की बरात, डीएम को आवेदन देकर रुकवा दी शादी
राजपुर : थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव की रहनेवाली सपना कुमारी ने जिलाधिकारी के नाम एक आवेदन पत्र लिखा है कि मेरी शादी बगैर मर्जी के 21 मई दिन मंगलवार को राजू यादव पिता ललन यादव ग्राम सेमरी खैरापट्टी जिला बक्सर के साथ मेरे घरवालों द्वारा जबर्दस्ती तय कर दी गयी है. बीरबल सिंह की […]
बीरबल सिंह की पुत्री ने अपने को वयस्क बताते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि अभी वह फिलहाल प्लस टू उच्च विद्यालय, राजपुर में 11वीं की छात्रा है. उसकी तमन्ना है कि वह आगे भी पढ़ाई करे, लेकिन परिवार के लोगों ने जबर्दस्ती उसकी शादी तय कर दी है. दिये गये आवेदन में जिक्र किया गया है कि जिस लड़के से उसकी शादी तय की गयी है.
उस लड़के की शादी पूर्व में ही किसी रुकमणी कुमारी पिता जवाहिर यादव, ग्राम निधुआ, जिला बक्सर के साथ हो चुका है. इससे जुड़ा मामला बक्सर कुटुंब न्यायालय में चल रहा है. अगर मेरी शादी होती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. जिलाधिकारी ने इस आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई के लिए राजपुर बीडीओ अरुण कुमार सिंह को अवगत कराया.
इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने तत्काल कार्रवाई करने को ले राजपुर थाने को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने उक्त गांव में पुलिस बल और अधिकारी को भेज कर शादी रुकवा दी. इस बात की चर्चा पूरे गांव में होने लगी. कुछ लोग लड़की की बहादुरी की चर्चा भी कर रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने कहा कि लड़की के आवेदन पर कार्रवाई की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement