बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन पर पटरी बनाने के दौरान वेल्डिंग से निकली चिनगारी से रेलवे परिसर में आग लग गयी. अगलगी के दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है.
Advertisement
पटरी बनाने के दौरान रेलवे परिसर में लगी आग
बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन पर पटरी बनाने के दौरान वेल्डिंग से निकली चिनगारी से रेलवे परिसर में आग लग गयी. अगलगी के दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं […]
बताया जाता है कि बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रेलवे कर्मचारी पटरी जोड़ने का काम कर रहे थे. कर्मचारी पटरी पर वेल्डिंग कर रहे थे. इसी बीच वेल्डिंग से एक चिनगारी निकली और पास की झाड़ी में जा गिरी. गिरते ही सूखे झाड़ियों को पकड़ लिया. जब तक लोगों को कुछ पता चलता तब तक आग ने तांडव मचना शुरु कर दिया. लोगों ने इसकी सूचना दमकल की गाडियों को दिया.
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि लगा कि वे सारे रेलवे कॉलोनी को अपने कब्जे में ले लेंगी. लेकिन दमकल की दो गाडियों के कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं इस घटना में सबसे अधिक पेड़ और पौधों को नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement