17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से फसलें हुईं बर्बाद

डुमरांव : मंगलवार की सुबह आयी आंधी-पानी के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे अचानक मौसम के बदलाव होने के चलते कई जगहों पर तेज आंधी-पानी […]

डुमरांव : मंगलवार की सुबह आयी आंधी-पानी के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं.

किसानों का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे अचानक मौसम के बदलाव होने के चलते कई जगहों पर तेज आंधी-पानी हुई, जिसके चलते किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर तेज हवा के कारण खेतों में लगे गेहूं की फसलें गिर पड़ी है.
आंधी-पानी को लेकर इलाके के किसान संजय यादव, भोला तिवारी, दयाशंकर तिवारी आदि ने बताया कि आंधी-पानी के चलते तेलहन व दलहन फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है तो वहीं आम के पेड़ों पर लगे मोजर भी गिर पड़े, जबकि आम के पेड़ पर अभी टिकोले निकलने शुरू हो गये हैं.
लोगों ने बताया कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि जहां-तहां पेड़ की टहनी भी हवा के झोंके से गिर पड़े, हालांकि खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी तरह की जानमाल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं थी. किसानों ने बताया कि रह-रह कर मौसम के बदलाव होने के चलते किसान काफी चिंतित हो रहे हैं.
इस तरह मौसम बदलता रहेगा तो फसलों का काफी नुकसान होगा जबकि किसानों ने इस आंधी-पानी के चलते प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चना, गेहूं, मसूर, मटर, सरसों आदि फसलों के नुकसान होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें