Advertisement
ट्रेनों और पुलों की बढ़ायी गयी सुरक्षा
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के कर्मनाशा नदी पर बने रेलवे पुल पर आतंकी हमले की आशंका के बीच हाइ अलर्ट जारी किया गया है. खूफिया सूचना में हमले की आशंका जतायी गयी थी. इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया गया है. साथ ही रेलवे ट्रैक और स्टेशनों की सुरक्षा […]
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के कर्मनाशा नदी पर बने रेलवे पुल पर आतंकी हमले की आशंका के बीच हाइ अलर्ट जारी किया गया है. खूफिया सूचना में हमले की आशंका जतायी गयी थी.
इसके मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया गया है. साथ ही रेलवे ट्रैक और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. वहीं खूफिया सूचना के बाद रेलवे ने हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस के जवान आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है.
सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता कर दिया गया है. बता दें कि पुलवामा हमला के बाद पाकिस्तान से लगातार चल रहे तकरार से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसमें आतंकी देश के कई सड़क और रेल मार्ग पर बने पुलियों को निशाने बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
सेटेलाइट से हो रही निगरानी
पुल और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सेटेलाइट से पुलों और ट्रेनों की निगरानी रखी जा रही है. स्टेशनों पर पुलिस को हाइ अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
चंद्रमोहन मिश्रा, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट , दानापुर डिविजन
क्या कहते हैं रेल एसपी
जीआरपी को पुल की निगरानी करने के लिए आदेश दिया गया है. साथ ही सभी रेल पुलिस को हाइ अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
संजीत कुमार, रेल एसपी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement