बक्सर : दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान नामक एनजीओ ने विभिन्न तरह की आर्थिक सहायता के नाम पर ग्रामीण महिलाओं से करोड़ों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं महिलाओं ने गोलंबर के समीप संस्था के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.
Advertisement
महिलाओं का हंगामा, करोड़ों की ठगी का लगाया आरोप
बक्सर : दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान नामक एनजीओ ने विभिन्न तरह की आर्थिक सहायता के नाम पर ग्रामीण महिलाओं से करोड़ों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं महिलाओं ने गोलंबर के समीप संस्था के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर […]
बताया जाता है कि दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान ग्रामीण महिलाओं से सदस्यता के नाम और विभिन्न योजनाओं पर ग्रामीण महिलाओं को अपने साथ जोड़ने का काम करते थे. वे इस तरह सभी लोगों से पैसा जमा करा कर लोन देने की बात कहते थे. लेकिन आज तक किसी को लोन नहीं दिया.
इसी बीच बुधवार की दोपहर यूपी की रहने वाली दो दर्जन महिलाएं संस्थान के कार्यालय पर पहुंची. जहां महिलाओं ने अपने पैसे की मांग की. जब पैसा नहीं मिला तो महिलाओं ने हंगामा करना शुरु किया. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.
साथ ही मामले को शांत कराया. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बक्सर सहित यूपी के विभिन्न जिलों में इस संस्थान ने 25 समूह खोल रखे हैं. इसमें शामल लोग सदस्यता के नाम पर पैसों की मांग करते हैं.
वहीं महिलाओं ने बताया कि बिहार और यूपी के कई गांवों में फर्जी एनजीओ बनाकर पहले महिलाओं को प्रलोभन देते हैं. जब पैसे की मांग किया गया तो एनजीओ बंद कर भाग गये. इसी बीच इसकी जानकारी मिली कि बक्सर में कार्यालय खुला हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं से करीब पांच से सात हजार रुपये लेते थे. यूपी से करीब करोड़ों रुपये ठगकर अब बक्सर में ठगी की तैयारी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement