बक्सर:बिहार के बक्सर में धनसोई थाना क्षेत्र के सुजातपुर बाधार में एक कुएं में युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली. वहीं लोगों ने दुष्कर्मकेबाद हत्या की आशंका जतायी है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसोई थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही युवती की पहचान के लिए सभी थानों की पुलिस से संपर्क कर रही है.
बताया जाता है कि बुधवार की शाम सुजातपुर गांव के लोग बाधार में खेत घूमने गये थे. तभी लोगों को कुएं से बदबू आयी. जब लोग पास जाकर देखा तो पाया कि एक लाश कुएं में नग्न अवस्था में युवती का तैर रहा है. लोगों ने इसकी सूचना धनसोई थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला.
युवती का शव पूरी तरह से सड़ गया है. शव देखकरअनुमान लगाया जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के बाद साक्ष्य को छिपाने के गांव के बाधार में फेंक दिया है. युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. वहीं युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि शव पूरी तरह से गल गया है. तीन-चार दिन पहले हत्या कर लाश को कुएं में फेंका गया है. उन्होंने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा. युवती की पहचान के लिए जिले के थानों के साथ-साथ आसपास के जिलों से संपर्क किया जा रहा है. बहुत जल्द उसकी पहचान कर ली जायेगी.

