बक्सर : साइबर अपराधियों ने एक युवक के दो खातों से पौने दो लाख हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बार ठगों ने धनसोई थाना के पटखोलिया गांव के रहने वाले शिवनारायण सिंह को अपना निशाना बनाया.
अपराधियों ने उनके सेंट्रल बैंक के खाते से जालसाजी कर डेढ़ लाख रुपये की खाते से निकासी कर ली. वही उनके एसबीआइ के खाते से 20 हजार की निकासी की है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साइबर क्राइम अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.