बक्सर : बिहार के बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी गांव में शुक्रवार की सुबह बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर हुई गोलीबारी में पूरा गांव दहल उठा. इस विवाद में दोनों पक्षों के लोगों ने रामनारायण राय और अक्षयवर राय के ट्रैक्टर, ऑटो और बाइक समेत कई समानों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें सारा सामान जल कर राख हो गया. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में तनाव कायम है. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पूरे गांव में कैंप कर रही है.
बताया जा रहा है कि डिहरी गांव के रहने वाले विजाधर चौधरी और अक्षयवर राय के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर पूर्व में ही विवाद था. इसी बात को लेकर शुक्रवार के दशहरे के अंतिम दिन रामलीला देख कर लौटने के दौरान दोनों पक्षों के लड़कों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. इसी बीच मौजूद ग्रामीणों द्वारा दोनों के बीच विवाद को सुलझाकर वापस घर भेज दिया गया.
इसके बाद शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा रामनारायण कुशवाहर के दरवाजे पर खड़ी अक्षयवर राय और रामनारायण राय की ट्रैक्टर, टेम्पों व बाइक सहित कई अन्य यंत्र को जला दिया गया. जिसकी सूचना घर वालों को देने के बाद अक्षयवर राय के पक्ष के लोग गाली गलौज करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच एक पक्ष के डम्पू राय का पुत्र रास्ते से गुजर रहा था. जिसे इन लोगों ने पकड़ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया. जिसकी भनक लगते ही डम्पू राय के समर्थकों ने उसे छुड़ाने के लिए जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे. तभी दूसरे पक्ष के तरफ से फायरिंग कर दिया गया. इसके बाद पहले पक्ष के तरफ से भी लोग हथियार लेकर गोली चलाने लगे. जिसके जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी जम कर फायरिंग किया जाने लगा.
अचानक गोलीबारी होने से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, लगभग 50 राउंड से अधिक गोली चलने से इस गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुर थाना को दिया. सूचना मिलते ही राजपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. वहीं, पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग खड़े हुए. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव कायम है. घटना के बाद पुलिस पूरे दिन गांव में कैंप करती रही. राजपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही गांव में शांति के लिए पुलिस कैंप कर रही है. कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.