बक्सर : शनिवार की देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा शहर के पुराने सदर अस्पताल परिसर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में शामिल कांग्रेसी विधायक मुन्ना तिवारी द्वारा मंच से इसका श्रेय लिया जा रहा था.
इस बात पर वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नाराजगी प्रकट की. देखते ही देखते बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह से विधायक मुन्ना तिवारी की बहस होने लगी.
दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गयी. बमुश्किल बीच बचाव कर स्थिति को काबू में किया गया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि विधायक मंच से अपने भाषण के दौरान वेलनेस सेंटर खुलने में अपनी भागीदारी बता रहे थे.
इसी बात को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता उग्र हो गये. कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर नारेबाजी की गयी. उन्होंने बताया कि सदर विधायक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अपने पक्ष में बैनर व पोस्टर भी लगाये गये थे, जो नियमत: गलत था. उन्होंने कहा कि वेलनेस सेंटर को खुलवाने में केंद्रीय मंत्री का सहयोग रहा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को उनके द्वारा पूरे मामले की जानकारी मीडिया को लिखित रूप में दी जायेगी.
इस संबंध में जब सदर विधायक मुन्ना तिवारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला. मामले के संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि इस तरह की मौखिक जानकारी तो मिली है,लेकिन किसी पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
