24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से नकदी सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी

राजपुर : थाना क्षेत्र के कजरिया गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने विनोद पांडेय के घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान पर हाथ फेर दिया. जानकारी के अनुसार देर रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी घर के उत्तर दिशा में पीछे से बांस की सीढ़ी लगाकर चोर छत […]

राजपुर : थाना क्षेत्र के कजरिया गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने विनोद पांडेय के घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान पर हाथ फेर दिया. जानकारी के अनुसार देर रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी घर के उत्तर दिशा में पीछे से बांस की सीढ़ी लगाकर चोर छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद घर में रखे नकद 75 हजार रुपये और कीमती साड़ी एवं गहने सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर चले गये. ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक माह पहले ही इनके लड़के की शादी हुई थी, जिसमें बहू को मिले कीमती गहने, साड़ी एवं अन्य कीमती कपड़ा बक्सा सहित ले जाकर गांव के बाहर नागपुर रजवाहा पथ के नजदीक बक्सा में सामान लेकर बक्सा को वहीं पर छोड़ कर चले गये. सुबह जब लोग जगे तो देखा कि घर का सभी सामान गायब था. इस मामले को लेकर विनोद पांडेय द्वारा राजपुर थाने में लिखित तौर पर सूचना दे दी गयी है. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाएं फिलहाल बढ़ गयी हैं, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं.

भैंस चोरी मामले में एक और धराया
नावानगर. थाना क्षेत्र के धनबखरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह के भैंस चोरी मामले में धनबखरा गांव निवासी विश्राम सिंह यादव को नावानगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके शनिवार की सुबह जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि रूपसागर पंचायत के वर्तमान उपमुखिया उपेंद्र सिंह के बीते दिन भैंस चोरी हो गयी थी, जिसमें उपेंद्र सिंह द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. विश्राम सिंह यादव की गिरफ्तारी नावानगर से की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विश्राम सिंह यादव नावानगर में हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा गया. ज्ञात हो कि इससे पहले इसी भैंस चोरीकांड में केशवर सिंह उर्फ झांका सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका गया है. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि आज जेल भेजे गये विश्राम सिंह यादव कई किसानों के मोटर, बोरिंग, पंपसेट इंजन चोरी का आरोपित भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें