दंडाधिकारी ने दिया एक सप्ताह का समय
Advertisement
अतिक्रमण हटाने गयी टीम से भिड़े फुटपाथी
दंडाधिकारी ने दिया एक सप्ताह का समय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिया था नगर पर्षद की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित मस्जिद के समीप नगर पर्षद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये लोगों को हटाने के लिए शनिवार को अधिकारियों की […]
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिया था नगर पर्षद की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित मस्जिद के समीप नगर पर्षद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये लोगों को हटाने के लिए शनिवार को अधिकारियों की टीम पहुंची थी. अतिक्रमण हटाने का काम अभी शुरू ही हुआ था कि अतिक्रमणकारियों ने अधिकारियों के साथ जमकर नोकझोंक की. इस दौरान प्रशासन ने अतिक्रमण जमाये लोगों से कागजात की मांग की और डुमरांव थाने में बुलाया. थाने में घंटों गहमागहमी के बीच दंडाधिकारी सह सीओ सुमंतनाथ ने एक सप्ताह की मोहलत अतिक्रमणकारियों को दी. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर डुमरांव के बुद्धिजीवियों सहित मुहल्ले के लोगों ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में एक आवेदन दिया था. न्यायालय ने इस मामले की जांच को लेकर एक टीम गठित की.
टीम ने अपनी जांच प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आलोक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने को लेकर 28 जुलाई की तिथि तय की थी और इस संदर्भ में अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. वहीं इस भूमि का व्यावसायिक उपयोग करनेवालों ने बताया कि यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. समाजसेवी मिंटू हाशमी, नगर पर्षद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्रनाथ तिवारी सहित अन्य ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा जान बूझकर इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है. ऐसी स्थिति में लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement