बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाया जायेगा. सवा करोड़ रुपये से यह फुट ओवरब्रिज बन कर तैयार होगा. इसके लिए रेलवे ने पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी थी. रेलवे ने दो स्टेशनों टुड़ीगंज और कुल्हड़िया के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये का टेंडर एक कंपनी को दिया है, जिसमें टुड़ीगंज में सवा करोड़ रुपये की लागत से फुट ओवरब्रिज बनाया जायेगा. कंपनी मात्र छह महीने में काम को पूरा कर लेगी.
टुड़ीगंज में फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी लेकिन इस पर रेलवे की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही थी. ऐसे में आये दिन स्टेशन पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान होता था. टुड़ीगंज में फुट ओवरब्रिज बनने के बाद बक्सर जिले के सभी स्टेशन ओवरब्रिज से लैस हो जायेंगे. फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए कई संस्थानों पर धरना व रेल मंत्री से लेकर वरीय अधिकारियों से यहां के लोग मिले थे. रेलवे के इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों में काफी खुशी की लहर है. यात्री कल्याण समिति के सदस्य कृष्ण बिहारी चौबे ने बताया कि लंबे समय से फुट ओवरब्रिज की मांग की गयी थी, जो आज साकार हुआ है. यात्रियों को अब रेलवे ट्रैक पार नहीं करनी पड़ेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
टुड़ीगंज स्टेश्न पर फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए सवा करोड़ का टेंडर निकाला गया है. इसके लिए पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है. इस ब्रिज के बनाने के लिए बहुत जल्द कार्य शुरू हो जायेगा. छह माह में टुड़ीगंज में फुट ओवरब्रिज बना लिया जायेगा.
संजय कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर