पुलिस की देखरेख में हुई विवादित जमीन की नापी
Advertisement
लाखों के तेंदू पत्तों से लदा ट्रक जब्त, जा रहा था यूपी
पुलिस की देखरेख में हुई विवादित जमीन की नापी सोमवार को रजडीहा गांव के कब्रिस्तान को लेकर उठा था विवाद डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के रजडीहा गांव के कब्रिस्तान की विवादित भूमि को एसडीओ के निर्देश पर मंगलवार को नापी करायी गयी. नापी के दौरान सीओ सुमंतनाथ व थानाध्यक्ष शिव नारायण राम सहित दोनों […]
सोमवार को रजडीहा गांव के कब्रिस्तान को लेकर उठा था विवाद
डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के रजडीहा गांव के कब्रिस्तान की विवादित भूमि को एसडीओ के निर्देश पर मंगलवार को नापी करायी गयी. नापी के दौरान सीओ सुमंतनाथ व थानाध्यक्ष शिव नारायण राम सहित दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे. शांतिपूर्ण माहौल में हुई नापी के बाद कब्रिस्तान की भूमि को रेखांकित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि खेसरा 1380 की 36 डिसमिल भूमि पूर्व से ही घेराबंदी की गयी है. वहीं खेसरा 1075 व रकबा 157 डिसमिल भूमि की नापी कराकर उसे रेखांकित किया गया है.
नापी के बाद दोनों पक्षों के ग्रामीण संतुष्ट दिखे. सीओ ने बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर एसडीओ प्रमोद कुमार को जल्द सौंपी जायेगी. बता दें कि सोमवार को विवादित जमीन को लेकर ग्रामीणों ने शव दफनाने से मना कर दिया था. इसके बाद मृतक गफूर अंसारी के पुत्र सुलेमान अंसारी और श्रीभगवान पांडेय के बीच विवाद गहरा गया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement