राजपुर. थाना परिसर में पहुंचे पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उनके पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी द्वारा इन गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की पहल है कि गांव समाज से आपसी विवाद को खत्म कर शांति व्यवस्था काम किया जा सके. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. जिसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है. अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप संबंधित थाना के पदाधिकारी से बात करेंगे या हमसे भी बात कर समस्या का समाधान कर सकते हैं. पहले के अपेक्षा अपराध पर बहुत कंट्रोल हुआ है. प्रचार के अभाव में अधिकतर लोग इस दरबार में नहीं पहुंच सकें. कुछ लोग पहुंचे जिन लोगों ने अपने जमीन से संबंधित मामलों को रखा. तियरा निवासी भीम चौबे ने कहा कि विगत कई वर्षों से न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं,लेकिन अब तक नया नहीं मिला. हमारे दादा ने अपने पाटीदार के हिस्से की जमीन को छोड़कर अपना घर बनाया है. फिर भी उनके तरफ से बार-बार जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया जा रहा है. समस्या सुनने के बाद उन्होंने आवश्यक सुझाव देते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. संगरॉव से पहुंचे दिवाकर पांडेय ने कहा कि डिहरी निवासी किसान उमाकांत राय एवं झूलन राय का खेत लेकर खेती करते हैं. इस खेत में गेहूं फसल की बुवाई की गयी है. जिस खेत में विवेकानंद पांडेय एवं सोनू साह द्वारा पानी भर दिया गया है. इस पर इन्होंने शनिवार के दिन दोनों पक्ष को बात रखने के लिए नोटिस का आदेश दिया. ईटवा निवासी मनोज यादव ने कहा कि उनके जमीन का मामला था. जिस पर सीओ के तरफ से फैसला आ गया है. जमीन पर कब्जा नहीं हुआ है. जनता दरबार में पहुंचे जनप्रतिनिधियों से भी सामूहिक समस्या के निदान हेतु सुझाव मांगा गया. जिस पर जिला पार्षद सदस्य पूजा कुमारी ने कहा की गांव की अधिकतर जगहों पर चोरी छुपे शराब पहुंच रही है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. शंभूनाथ मिश्रा ने कहा कि विभिन्न गांव में कई जगहों पर शराब मिल रहा है. इस मौके पर एसडीपीओ गौरव पांडेय, इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, थानाध्यक्ष निवास कुमार, एसआइ शिव कुमार मंडल, सुभाष सिंह, मनीषा कुमारी ,प्रमोद कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

