12 हजार मामले होंगे निष्पादित
Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत आज
12 हजार मामले होंगे निष्पादित बक्सर कोर्ट : नालसा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज शनिवार को किया जायेगा. उक्त अदालत में प्रत्येक तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया जायेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. मामलों के निष्पादन में किसी तरह की बाधा न आये […]
बक्सर कोर्ट : नालसा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज शनिवार को किया जायेगा. उक्त अदालत में प्रत्येक तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया जायेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. मामलों के निष्पादन में किसी तरह की बाधा न आये इसके लिए 15 बेंच बनाये गये हैं. समझौते के लिए लगभग 12 हजार नोटिस निर्गत किये गये हैं. विद्युत संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए पहली बार अलग बेंच बनाया गया है,
जिसका नेतृत्व न्यायिक पदाधिकारी कल्पना श्रीवास्तव करेंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार श्रीवास्तव करेंगे. इस संबंध में सचिव मौसमी सिंह ने बताया कि लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाना चाहिए. क्योंकि समझौते के आधार पर निष्पादित किये जानेवाले सुलहनीय मामलों के अनावश्यक खर्च नहीं लगते हैं. वहीं बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि बैंक संबंधित सौ डिफाल्टरों को नोटिस भेजा गया है तथा ऋण की राशि में भारी छूट के साथ समझौता किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement