13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में गवाही देने नहीं पहुंचने पर गैर जमानती वारंट

ददन पहलवान पर दर्ज है आचार संहिता उल्लंघन का मामला बक्सर, कोर्ट : डुमरांव के जदयू विधायक ददन यादव पर लंबित आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गवाहों पर न्यायालय ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. वर्ष, 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान उक्त दोनों मामले दर्ज किये गये थे. ब्रह्मपुर कांड संख्या […]

ददन पहलवान पर दर्ज है आचार संहिता उल्लंघन का मामला

बक्सर, कोर्ट : डुमरांव के जदयू विधायक ददन यादव पर लंबित आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गवाहों पर न्यायालय ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. वर्ष, 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान उक्त दोनों मामले दर्ज किये गये थे.
ब्रह्मपुर कांड संख्या 305/2010 के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन चेकिंग एवं सूचना संग्रह करते समय पुलिस ने अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास जदयू के उम्मीदवार ददन यादव का पोस्टर चिपका पाया था. जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए उक्त मामले को दर्ज किया था. मामले की सुनवाई एसीजेएम-7 राजेश कुमार वर्मा के न्यायालय में की जा रही है. जहां जदयू विधायक के अधिवक्ता ने कोर्ट से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त मामला कई वर्षों से लंबित पड़ा है, लेकिन गवाहों के नहीं आने के चलते मामले का निष्पादन नहीं हो पा रहा है, जिसके बाद न्यायालय ने प्राथमिकी के गवाहों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया.
वहीं, डुमरांव थाना कांड संख्या 246/2010 के आरोपित चंदन कुमार सिंह के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया गया. बताते चलें कि तत्कालीन डुमरांव थानाध्यक्ष आरबी चौधरी ने डुमरांव मलियाबाग सड़क पर एक सूमो वाहन को जांच के दौरान जब्त किया था, जिसमें जदयू के विधानसभा प्रत्याशी ददन यादव के पंपलेट, हैंडबिल, झंडा आदि रखा हुआ था. उक्त मामले में वाहनचालक चंदन कुमार सिंह बार-बार सम्मन जारी करने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर वारंट जारी किया गया है. दूसरी तरफ राजद नेता रामजी यादव मंगलवार को एक बार फिर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. उक्त मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायालय से निवेदन किया कि अभियोजन पक्ष की गवाही को बंद करते हुए आगे की कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें