बक्सर : सदर प्रखंड स्थित इ किसान भवन के सभागार में शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह की अध्यक्षता में 12 एजेंडों पर बैठक हुई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व उपादान विक्रेता मौजूद थे. 12 एजेंडों में वर्षापात, फसल आच्छादन, खरीफ 2017 में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रखंडवार बीज की आवश्यकतानुसार उपलब्धता एवं उपादान वितरण की प्रखंडवार, पंचायतवार समीक्षा, मिट्टी नमूना संग्रह, कृषि एमआइएस, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सहित अन्य बातों को शामिल किया गया.
डीएओ ने कहा कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, तनावरोधी धान, श्री विधि से धान की खेती आदि में सम्मिलित विलंब से बोई जानेवाली अल्पावधि प्रजाति का बीज एक सप्ताह के अंदर किसानों के बीच उपलब्ध करा दें, वरना संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है. उन्होंने उपादान विक्रेताओं को भी चेताया कि जिस प्रखंड में लक्ष्य से कम खरीफ बीज का वितरण हुआ है. कैंप कर बीज का वितरण करें. आवेदन में रंगीन फोटो, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कृषक पंजीकरण तथा बैंक खाता का विस्तृत विवरण संलग्न करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी योजनाओं में आधार कार्ड की मांग की जा रही है.