गुस्सा. छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज का किया विरोध
Advertisement
अभाविप ने जलाया सीएम का पुतला
गुस्सा. छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज का किया विरोध मुख्यमंत्री पर लगाया दमन करने का आरोप बक्सर : मगध विश्वविद्यालय के सीनेट का घेराव कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को एमवी कॉलेज परिसर में छात्रों ने नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन […]
मुख्यमंत्री पर लगाया दमन करने का आरोप
बक्सर : मगध विश्वविद्यालय के सीनेट का घेराव कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को एमवी कॉलेज परिसर में छात्रों ने नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री त्रिभुवन पांडेय एवं संचालन गजेंद्र कुमार ने किया. पुतला दहन के बाद छात्रों ने एक सभा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र राजनीति के उपज नीतीश कुमार छात्रों की आवाज दबाना चाहते हैं. मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे.
इसी दौरान बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया. विद्यार्थी परिषद इस लाठी व गोली की सरकार से डरनेवाले नहीं हैं. मुख्यमंत्री जो दमन करने का कार्य कर रहे हैं, उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम को विभाग संयोजक विवेक सिंह ने संबोधित किया. मौके पर प्रशांत, योगेंद्र, अनिल राय, अंकित राम बाबू, मोहित, ब्रजेश एवं विनय दिवाकर समेत अन्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement