21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में भैंस ने सड़क पर फैलायी गंदगी, तो किसान को पीटकर मार डाला, पत्नी, बहू-बेटे को भी किया घायल

भोरे थाना क्षेत्र के मथौली गांव में किसान की पीट-पीटकर हत्या इसलिए कर दी गयी, क्योंकि उसकी भैंस ने सड़क पर गंदगी फैला दी थी. रॉड से किये गये हमले में मृतक की पत्नी, बहू, बेटी और बेटा घायल हो गये. हत्या के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.

भोरे (गोपालगंज). भोरे थाना क्षेत्र के मथौली गांव में किसान की पीट-पीटकर हत्या इसलिए कर दी गयी, क्योंकि उसकी भैंस ने सड़क पर गंदगी फैला दी थी. रॉड से किये गये हमले में मृतक की पत्नी, बहू, बेटी और बेटा घायल हो गये. हत्या के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. मृत किसान 50 वर्षीय रूदल गोंड था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जा रहा है.

मीरगंज-भोरे पथ जाम

इधर, हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मीरगंज-भोरे पथ को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम रूदल गोंड दरवाजे पर भैंस को खिलाकर रहा था. इसी दौरान भैंस ने सड़क पर गंदगी फैला दी.

पारस गुप्ता पर हत्या का आरोप

सड़क पर फैली गंदगी को किसान साफ कर ही रहा था कि दबंग पारस गुप्ता ने गाली देनी शुरू कर दी. विरोध करने पर रॉड से पीट-पीटकर रूदल गोंड को अधमरा कर दिया. रूदल को बचाने पहुंचे पुत्र जितेंद्र गोंड, बेटी कमलावती देवू, पत्नी इंद्रावती देवी और बहू को भी घायल कर दिया गया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां रूदल गोंड ने दम तोड़ दिया.

पहले से दर्ज हैं कई मामले

परिजनों का कहना है कि आरोपित पारस गुप्ता अपराधी छवि का है. उसके ऊपर हत्या समेत कई मामले पहले से दर्ज हैं. वहीं, हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि मामले में आधा दर्जन लोगों का नाम सामने आया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहरहाल हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें