30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BSEB Inter Topper : मजदूर का बेटा वरुण बना साइंस में 2nd टॉपर, किसान के बेटे धर्मवीर को राज्य में 5वां स्थान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें सीतामढ़ी के मजदूर कर बेटे वरुण ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं पश्चिमी चंपारण के किसान पुत्र धर्मवीर हो पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है.

BSEB Inter Topper : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर के तीनों संकाय की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है. इस बार का रिजल्ट सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित करने वाला है. सोनबरसा की धरती के एक लाल ने परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर अपने विद्यालय, गांव और समाज ही नहीं, बल्कि प्रखंड व जिला का भी नाम रौशन किया है. प्रखंड के छात्र वरुण कुमार ने इंटर साइंस की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. वरुण प्रखंड के श्री गजाधर राम लगन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिंहवाहिनी से परीक्षा में शामिल हुआ था.

BSEB Inter Topper : वरुण को इंजीनियर बनने की है इच्छा

प्रखंड के मधेसरा गांव निवासी शिवदयाल राउत के पुत्र वरुण ने 500 में से 477 अंक हासिल किया है. उसने बताया कि उसकी पहली तमन्ना इंजीनियर बनने की है. वहीं, दूसरी प्राथमिकता बीपीएससी परीक्षा पास कर एसडीएम की कुर्सी हासिल करने की है. वरुण के पिता मजदूर और माता गृहिणी है. वह छह भाई है. एक भाई पढ़ता है. अन्य भाई खेती से जुड़े हुए हैं.

वरुण को मैट्रिक परीक्षा में मिले थे 462 अंक

हाईस्कूल सिंहवाहिनी के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि वरुण का परिणाम वास्तव में गौरवान्वित करने वाला है. वह विद्यालय के कुछ अति मेधावी छात्रों में शामिल रहा है. मैट्रिक की भी परीक्षा में वरुण ने 500 में से 462 अंक हासिल किया था.

Also Read : मुजफ्फरपुर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में किसने किया टॉप, देखें लिस्ट

BSEB Inter Topper : किसान के बेटे धर्मवीर को राज्य में पांचवां स्थान

वहीं, पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड के विशंभरा गांव निवासी किसान दशरथ साह एवं सीमा देवी के पुत्र धर्मवीर कुमार ने बिहार बोर्ड से 2024 के इंटर कामर्स की परीक्षा में रामबहादुर महाविद्यालय दुखीछापर से 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. धर्मवीर को राज्य में पांचवां स्थान मिला है. उसे 467 अंक मिले हैं.

धर्मवीर ने बताया कि सिकटा (भवानीपुर) के मॉडल पब्लिक स्कूल से 2022 में सीबीएसइ से मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण की थी. उनके पिता दशरथ साह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. माता सीमा देवी गृहिणी हैं. अपने माता-पिता के एकलौते पुत्र धर्मवीर ने बताया कि वह सीयूइटी की परीक्षा देकर अच्छे कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करने की इच्छा है.

Also Read : बोरिंग मिस्त्री के बेटे राजा को 4th रैंक, बनना चाहता है IAS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें