10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे की नौकरी के बाद करते थे पढ़ाई, अब BPSC पास कर बने राजस्व अधिकारी, पढ़िए गया के चंदन की कहानी

Bpsc Result: बिहार के गया जिले के चंदन कुमार ने BPSC की 69वीं परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है. चंदन ने डाकघर में क्लर्क की नौकरी करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है.

Bpsc Result: बिहार के गया जिले के चंदन कुमार ने BPSC की 69वीं परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है. चंदन ने डाकघर में क्लर्क की नौकरी करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. इस सफलता के बाद वे अब रेवेन्यू ऑफिसर बन गए हैं. उनकी यात्रा यहीं नहीं थमी है अब वे UPSC की तैयारी में जुटे हुए हैं.

चंदन की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. चंदन कुमार गया शहर के नादरागंज इलाके के रहने वाले हैं. बता दें कि बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में पूरे बिहार से 470 अभ्यर्थी सफलता प्राप्त किए हैं. चंदन को इसमें 9वीं रैंक मिली है. वर्तमान में चंदन गया शहर के एक डाकघर में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. इस सफलता बाद उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला है.

मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं चंदन

गया के चंदन एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान हैं और मां हाउस वाइफ हैं. उनके बड़े भाई चांद चौरा प्राथमिक विद्यालय, गया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. क्लर्क से अधिकारी बनने तक का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था, इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

Also Read: बिहार के हर गांव में बनेगा एक खेल मैदान, सिपाही और अग्निवीर की तैयारी के लिए बनेगा ट्रैक, जानिए डिटेल्स

डाक विभाग में थे क्लर्क अब बने ऑफिसर

चंदन अब UPSC परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. उन्हें अपने मेहनत पर विश्वास है कि इस बार UPSC में भी उन्हें सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि, ‘नौकरी के बाद जब मैं घर वापस आता था तो रात के 1:00 बजे तक पढ़ाई करता था.’ चंदन ने BPSC की तैयारी में जुटे छात्रों से कहा कि, ‘जो छात्र BPSC या UPSC की तैयारी कर रहे हैं, उनका बेसिक मजबूत होना जरूरी है. इसके लिए 12वीं तक के NCERT की किताबों को अच्छे से पढ़ना होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें