10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Exam Update: बीपीएससी 66वीं पीटी में सबसे ज्यादा करंट अफेयर्स से सवाल, जनरल के लिए इतना रह सकता है कट ऑफ मार्क्स

BPSC Exam Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC 66th Exam 2020) की 66वीं परीक्षा में सवाल मिले-जुले रहे. एक ओर जहां इतिहास, करंट अफेयर्स से तथ्यात्मक सवाल ज्यादा रहे. वहीं अर्थव्यवस्था से अवधारणात्मक सवाल ज्यादा रहे. इस परीक्षा में छात्रों के लिए अर्थव्यवस्था कठिनाई उत्पन्न करने वाला होगा.

BPSC Exam Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC 66th Exam 2020) की 66वीं परीक्षा में सवाल मिले-जुले रहे. एक ओर जहां इतिहास, करंट अफेयर्स से तथ्यात्मक सवाल ज्यादा रहे. वहीं अर्थव्यवस्था से अवधारणात्मक सवाल ज्यादा रहे. इस परीक्षा में छात्रों के लिए अर्थव्यवस्था कठिनाई उत्पन्न करने वाला होगा. राज व्यवस्था से सवालों की संख्या पहले के मुकाबले कम रही, लेकिन विज्ञान से प्रश्नों की संख्या पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा रही. जनरल वर्ग में कट ऑफ 100 के आसपास रहने की संभावना है. इसबार बीपीएससी 66वीं पीटी परीक्षा में सबसे ज्यादा करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पटना स्थित क्रॉनिकल अकादमी के एमडी कुमार विजय ने बताया कि इस बार बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जो रट कर उत्तर देने वाले छात्र आसानी से देंगे, लेकिन जो सिविल सेवा की तैयारी करते हैं उनके लिए इस तरह के सवालों का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए बीपीएससी को अवधारणा पर आधारित सवाल ज्यादा पूछने की परंपरा शुरू करनी चाहिए.

उन्होंने छात्रों के हित में पांचवें विकल्प को समाप्त करने की भी जरूरत बतायी. डॉ एम रहमान ने बताया कि पॉलिटी का प्रश्न वर्तमान से जोड़कर पूछा गया था. जिन छात्रों ने एनसीईआरटी और टेस्ट बुक का गहनता से अध्ययन किया होगा उनका परीक्षा अच्छा गया होगा. डॉ. रजनीश कुमार ने बताया कि प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्रों का गहराई से अध्ययन करने वाले परीक्षार्थियों को काफी फायदा हुआ होगा.

35 जिलों में 888 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई

66वीं पीटी में 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 4.05 लाख अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था और 60-65% (2.7 लाख-3 लाख) परीक्षा में शामिल हुए. बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई, जिनमें पटना के 77 परीक्षा केंद्र शामिल थे. इनमें पटना के कई केंद्रों का आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन और सचिव केशव रंजन प्रसाद ने औचक निरीक्षण भी किया. आयोग ने हर केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की थी और बिना मास्क के छात्रों के परीक्षा भवन परिसर में प्रवेश पर रोक थी. छात्रों के सीटिंग अरेंजमेंट में भी सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा गया था.

औरंगाबाद के एक सेंटर पर हंगामा

प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह पर औरंगाबाद के एक परीक्षा केंद्र बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल, रामपुर टोला, धनहरा पर परीक्षार्थियों ने बीपीएससी 66वीं पीटी को बाधित किया. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में लाकर प्रश्नपत्र के बंडल को खोले जाने की मांग कर रहे थे, जबकि बीपीएससी द्वारा तय निर्देशों के अनुरूप सेंटर सुपरीटेंडेंट के रूम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक वीक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ प्रश्नपत्र को खोले जाने की व्यवस्था होती है. इस बात को लेकर छात्रों के एक समूह और परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों में बहस हो रही थी.

इसी बीच किसी ने प्रश्नपत्र के वायरल होने की अफवाह फैला दी. इससे नाराज छात्रों के एक बड़े समूह ने परीक्षा कक्ष से बाहर निकल कर परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया, जिससे परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका. यहां 887 छात्रों का सेंटर दिया गया था. मामले में बीपीएससी ने औरंगाबाद के डीएम सह जिला परीक्षा संयोजक से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. बीपीएससी के सचिव केशव रंजन प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर आयोग इस संबंध में उचित निर्णय लेगा. उन्होंने प्रश्नपत्र के वायरल होने के आरोप को भी महज अफवाह बताया.

Also Read: BPSC Exam Latest News: औरंगाबाद में प्रश्नपत्र लीक! परीक्षा का बहिष्कार, जोरदार हंगामे के बीच सकते में अधिकारी
किस विषय से कितने सवाल

– बिहार 24

– करंट अफेयर्स 36

– साइंस 27

– गणित 10

– इतिहास 35

– अर्थशास्त्र 18

– भूगोल 20

– राजव्यवस्था 11

श्रेणी कटऑफ

सामान्य 100-102

ओबीसी 98-100

इबीस 94-96

एससी एसटी 91-92

इडब्ल्यूएस 94-96

महिला 90-92

Also Read: CM नीतीश ने दोहराया- नहीं बनना चाहते थे मुख्यमंत्री, बताया- क्यों छोड़ा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद

Posted By; Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें