Bihar: बलिया की फेफना सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक संग्राम सिंह यादव ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार को ‘झुनझुना’ देते हुए उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री तो बना दिया है मगर वह धीरे-धीरे उनके ‘पर कतरेगी’ और हालात अनुकूल होते ही उन्हें पद से हटा देगी.

बीजेपी ने इसलिए नीतीश को बनाया CM
रविवार को मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि अगर गत लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दो-तिहाई बहुमत होता तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाते.
BJP ने नीतीश कुमार को थमाया झुनझुना: सपा
वहीं, उन्होंने भाजपा नेता सम्राट चौधरी को बिहार का नया गृह मंत्री बनाये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री के नियंत्रण से अगर गृह विभाग को निकाल दिया जाए तो समझो उसका एक हाथ ही कट गया. भाजपा ने नीतीश कुमार को झुनझुना थमा दिया है. धीरे-धीरे उनके पर कतरे जाएंगे और भाजपा जब स्थितियां अनुकूल कर लेगी, उसी दिन नीतीश कुमार की छुट्टी कर दी जाएगी.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में हुई वोटों की डकैती
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में राजग की “ऐतिहासिक जीत नहीं, ऐतिहासिक डकैती हुई है” और पहली बार लोकतंत्र का इस तरह से हनन हुआ है तथा निर्वाचन आयोग ने डकैती कराने में भाजपा की मदद की है.

BJP ने किया पलटवार
समाजवादी पार्टी के इस दावे पर जब प्रभात खबर की टीम ने बीजेपी से संपर्क किया तो पार्टी के प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, “विपक्ष भ्रम में जी रहा है. हमारा नीतीश कुमार से कोई आज का संबंध नहीं है. हम 1995 से एक साथ है. बिहार में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. बिहार नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के लीडरशिप में अब विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है तो यह विपक्ष को पसंद नहीं आ रहा है.”
इसे भी पढ़ें: दरभंगा: PM मोदी और विधायक मैथिली ठाकुर का AI वीडियो युवक ने किया शेयर, आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस गुजरात रवाना

