Waqf Bill : संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बिहार के कटिहार से सांसद तारीक अनवर का बयान सामने आया है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए अनवर ने बिल के विरोध के लिए ‘इंडिया’ ब्लॉक की कोशिशों की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और उसका एकमात्र उद्देश्य वोटों का ध्रुवीकरण करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र, संविधान और परंपराओं की अवहेलना करते हुए केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए काम किया है.

BJP बहुमत में है जो चाहती है वो करती है : अनवर
तारिक अनवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा का मिजाज ‘मेजोरिटेरियन’ बन चुका है, जिसमें यह मान लिया गया है कि वह बहुमत में है, तो वे जो चाहे कर सकती हैं. वह किसी भी चीज को नष्ट कर सकती हैं, चाहे वह संविधान हो, परंपरा हो या संस्कृति. उनका केवल यही उद्देश्य है कि किसी भी तरीके से वोटों का ध्रुवीकरण हो और समाज में नफरत बढ़े.”
बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का यह विधेयक केवल एक सांप्रदायिक एजेंडे का हिस्सा है, और यह मुसलमानों और देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे को न्यायालय में चुनौती दी जाएगी, और कांग्रेस तथा अन्य संगठन इसे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे. अनवर ने यह भी कहा कि इस विधेयक के पहले भी वक्फ बोर्ड से अगर कोई मामला नहीं सुलझता था, तो वह ट्राइब्यूनल में जाता था और उसके बाद अगर मामला हल नहीं होता था, तो वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस सांसद
बता दें कि बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताते हुए चुनौती दी है. मोहम्मद जावेद वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य भी रहे हैं. वह लोकसभा में पार्टी के सचेतक भी हैं.