8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की बाइक गहरे खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर सहनौरा रेलवे गुमटी के समीप एक बेकाबू बाइक के सड़क किनारे खड्ड में जा गिरने से इस पर सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे की बताई गई है.

शेखपुरा. शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर सहनौरा रेलवे गुमटी के समीप एक बेकाबू बाइक के सड़क किनारे खड्ड में जा गिरने से इस पर सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे की बताई गई है. घटना के बाद रात्रि गश्ती पर निकली कोसुंभा थाना की पुलिस द्वारा सभी को खड्ड से निकाल कर इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, गंभीर रूप से दूसरे घायल युवक शैलेन्द्र कुमार प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. घटना में मृत 19 वर्षीय युवक की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत खखरा गांव निवासी सुधीर चौरसिया के पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गई. जबकि, घायल दोनों युवक भी खखरा गांव के बताए गए है. घायलों में उमेश प्रसाद का पुत्र शैलेन्द्र कुमार तथा महेंद्र चौरसिया का पुत्र सुजीत कुमार बताया गया है.घायल शैलेन्द्र कुमार की हालत नाजुक बताई गई है. इस बाबत अरियरी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि तीनो युवक बीती रात्रि एक ही बाइक पर सवार होकर शेखपुरा नगर के इंदाय मुहल्ले में चल रहे 11 दिवसीय महा यज्ञ के मौके पर आयोजित मेला घूमने घर से आ रहा था. तेज गति में बाइक रहने के कारण रेलवे गुमटी के समीप तीक्ष्ण मोड़ पर बाइक चला रहा युवक संतुलन खो बैठा. जिसके कारण बाइक सड़क से लगभग 25 फीट दूर खाई में जा गिरा. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो घायल हो गए. इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. गांव में खबर पाहुचते ही मातम पसर गया. पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel