9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तकनीकी गड़बड़ी से ऑनलाइन राजस्व शिविरों का काम बाधित

जिले की विभिन्न पंचायतों में चल रहे राजस्व महाअभियान शिविरों में बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी के चलते किसानों और अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बिहारशरीफ. जिले की विभिन्न पंचायतों में चल रहे राजस्व महाअभियान शिविरों में बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी के चलते किसानों और अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजस्व विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में आई खराबी के कारण जमीन से जुड़े दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने का काम बार-बार ठप्प होता रहा. मुख्य समस्या पोर्टल के सुस्त और बार-बार बंद होने की रही. जब भी पोर्टल बंद होता, उसे दोबारा लॉगिन करने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत पड़ती, जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर या तो बहुत देरी से आता या आता ही नहीं था. इस तकनीकी रुकावट ने पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को धीमा कर दिया. इसका सीधा असर काम की गति पर पड़ा. अन्य दिनों की तुलना में बुधवार को शिविरों में केवल 60 प्रतिशत काम ही हो सका. यानी लगभग 40 प्रतिशत कम काम हो पाया. इस वजह से शिविर में पहुंचे किसान (रैयत) लंबे समय तक इंतजार करते रहे और राजस्व कर्मियों तथा कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना से राजस्व महाअभियान जैसे महत्वपूर्ण अभियान में एक मजबूत और विश्वसनीय तकनीकी बुनियादी ढांचे की जरूरत एक बार फिर सामने आई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel