बिहारशरीफ. यदि आदमी में हौसला हो तो उसके सफलता के मार्ग में बड़ी-बड़ी कठिनाइयां भी बाधा नहीं डालती है. इसे सच कर दिखाया है केएसटी कॉलेज के छात्र रोहित कुमार ने. महादलित समुदाय का अत्यंत ही गरीब परिवार का यह छात्र जिसके पिता मनोज दास का बहुत पहले ही निधन हो गया था तथा मां रिंकू देवी निजी अस्पताल में दाई का काम कर अपने बच्चों की परवरिश करने को मजबूर है. ऐसे में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन करना कोई आसान काम नहीं है.लेकिन छात्र रोहित कुमार ने अपने कठिन परिश्रम तथा संघर्ष से इसे कर दिखाया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता 2025- 26 में केएसटी कॉलेज का यह छात्र बॉल बैडमिंटन में पहला स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है. खेल प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों जेएनएल कॉलेज खगौल में किया गया था. छात्र रोहित ने अपने हर मैच में प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ा. आखिर वह विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन का खिताब जीतने में कामयाब हुआ. रोहित कुमार केएसटी कॉलेज के सत्र 2025- 29 का डिग्री प्रथम सेमेस्टर का छात्र है. छात्र रोहित पटना जिला अंतर्गत मोकामा के कन्हाय विगहा गांव का रहने वाला है.यहां अपने गांव में दादा-दादी के साथ रहकर ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल का अभ्यास करता रहा और अब उसे सफलता भी मिली है. घर की माली हालत अच्छी नहीं रहने के बावजूद खेलकूद में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उसने अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी कार्य किया है. उसकी इस सफलता पर कॉलेज में प्राचार्य तथा शिक्षकों के द्वारा उसे सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीत कुमार ने सोमवार को छात्र की इस जीत पर सम्मानित किया तथा छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक प्रो केसरी किशोर, प्रो कुमार उमेश चंद्र, प्रो अजय कुमार, प्रो उज्जवलानंद गिरि, प्रो अशोक कुमार, प्रो नरेश प्रसाद, प्रो सौरभ कुमार, दीनानाथ प्रसाद, जनक पासवान आदि ने भी छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

