शेखपुरा. मुख्यमंती नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम के जरिए महिला संवाद अभियान की शुरुआत की. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए राज्य सरकार द्वारा दो करोड़ महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. उद्घाटन के मौके पर शेखपुरा कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.इस अवसर पर डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का प्रयास किया जा रहा है. विकास योजनाओं के नीति निर्धारण में महिलाओं की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को समावेश करने उनकी समस्याओं को सुनकर उनके आशानुरूप समाधान करने के उद्देश्य से जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी प्रारंभ किया जा रहा है. जिसमें प्रचार वाहन के माध्यम से सभी पंचायतों में जाकर सरकार की न केवल योजनाओं के बारे में बताया जाएगा बल्कि उनसे उनके विचारो को संकलित किया जाएगा. साथ ही छूटे हुए योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा. 54 दिनों तक विभिन्न गांवों में चलेगा कार्यक्रम जिला में अगले 54 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन 434 जगहों किया जाएगा. हर पंचायत एवं क्लस्टर स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है. इसी क्रम में पहले दिन शेखपुरा प्रखंड के पैन पंचायत के फिरंगीबीघा में इस कार्यक्रम में डीएम् ने शिरकत की. उनके साथ जिला के अन्य पदाधिकारी भी थे. इस जिला में 1दिन में 04 प्रचार गाड़ियों की मदद से कुल 08 जगहों कर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. महिला सशक्तिकरण से आए बदलाव को किया प्रदर्शित कार्यक्रम में सबसे पहले प्रचार गाड़ी के माध्यम से बिहार सरकार के द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों एवं उससे समाज में आए सकारात्मक परिणामों को सबके सामने प्रदर्शित किया गया. पंचायत एवं नगर निकायों के निर्वाचन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण , प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण, 35 प्रतिशत बिहार पुलिस एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं में आरक्षण , खेल विश्वद्यालय , अभियंत्रण एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में 33 प्रतिशत आरक्षण इत्यादि को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. ग्रामीण स्तर पर आए बदलावों की दी जानकारी उसके ग्रामीण स्तर पर विभिन्न महिलाओं के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जीवन में आए सकारात्मक परिणामों को सबके सामने बताया गया. जिसमें ममता देवी के द्वारा बताया गया कि नल जल योजना के घर घर तक पहुंच जाने से अब पानी लाने के लिए नहीं सोचना पड़ता है. वहीं, रंजना देवी के द्वारा बताया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय के निर्माण हो जाने से अब बाहर नहीं जाना होता है. इससे हमारे आत्मसम्मान में बढ़ोतरी हुई है. सुलेखा देवी के द्वारा जीविका से जुड़ने के बाद जीवन में आए आर्थिक बदलाव को बताया गया तो दूसरी तरफ गुड़िया देवी के द्वारा आवास योजना के लाभ सभी से साथ साझा की गई. महिलाओं ने पुल निर्माण की मांग इसके बाद ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उक्त पंचायत में अपनी आकांक्षा को बताते हुए वहां एक पुल निर्माण की मांग की गई ,जिसके आलोक में मौके पर ही डीएम के द्वारा स्थल निरीक्षण कर पुल निर्माण की योजना लेने को तत्काल आदेश दिया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला गोपनीय पदाधिकारी,डीपीएम जीविका सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

