शेखपुरा. जिले में गांव-गांव महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलइडी वैन के जरिए दी जायेगी. इसके लिए जीविका की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर सभी प्रखंडों में जीविका कर्मियों की बैठक आयोजित की जा चुकी है. मंगलवार को जीविका कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के 12 संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष के साथ ही संकुल के देखरेख करने वाले एरिया कोर्डिनेटर ने भाग लिया. इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री के द्वारा पटना से 18 अप्रैल को किया जा रहा है. इस दौरान शेखपुरा में चार एलइडी वैन जिले में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर उपलब्ध कराया जा रहा है. जो कि प्रथम फेज में शेखपुरा जिले के शेखपुरा, बरबीघा, अरियरी और चेवाड़ा में यह प्रचार वाहन गांव स्तरीय संकुल में पहुंचकर जीविका दीदी सहित सभी ग्रामीण महिलाओं को मुख्यमंत्री के संदेश के साथ ही सरकार की योजनाओं को एलइडी के वैन पर वीडियो फिल्म दिखाकर जानकारी दी जायेगी. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं से उनकी आकांक्षाओं के संबंध में जानकारी ली जाधेगी. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू द्वारा महिला संवाद के उद्देश्य, महिला संवाद क्रियान्वयन हेतु संगठनात्मक संरचना, पंचायत स्तरीय आयोजन दल का कार्य एवं जिम्मेदारी तथा सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दिए जाने के संबंध में बताया गया. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे योजनाओं एवं कार्यों को अवगत कराना एवं ग्रामीण महिलाओं के बीच उक्त योजनाओं की जानकारी पहुंचाना तथा योजनाओं के प्रति जागरूक करना है. महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य यह भी है कि कैसे महिलाएं अपने गांव या टोले की समस्याएं एवं आकांक्षाओं को चिन्हित कर उसके समाधान के संबंध में अपना अभिमत सहज तरीके से उपलब्ध करा सके. कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए एवं कार्यक्रम आयोजन से संबंधित पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक कर्मियों को बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है