बिहारशरीफ. बांकीपुर, पटना विधायक नीतिन नवीन के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नालंदा जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया. जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, मिठाईयां बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतिन नवीन का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना, समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां मेहनत करने वाले किसी भी साधारण कार्यकर्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का मौका मिल सकता है. जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार को बड़ा सम्मान प्रदान किया है. नीतिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को गर्व महसूस हो रहा है. यह पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, डॉ. अशुतोष कुमार, साबो देवी, तेजस्विता राधा, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, अविनाश प्रसाद सिंह, जिला मंत्री अमरेश कुमार, राजू माहुरी, जिला प्रवक्ता प्रवीला देवी, प्रणव कुमार सिन्हा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

