शेखपुरा. घाटकोसुम्भा प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर टाल क्षेत्र के जदयू नेता ललन प्रसाद ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. इस सम्बन्ध में ललन प्रसाद ने बताया कि घाटकोसुम्भा टाल के इलाके के बहूप्रतीक्षित मांग को सामने रखा है. मालूम हो कि बाढ़ के कारण इस घाटकोसुम्भा टाल के निवासियों को हमेशा भारी नुकसान झेलना पड़ता है. जबकि, सरकार की ओर से इस इलाके को 2009 में फाइलों में जलजमाव क्षेत्र के रूप में अंकित कर देने के कारण इस इलाके के हजारों परिवार को बाढ़ में होने वाले नुकसान का कोई आपदा राहत का लाभ नहीं मिल पाता है.जबकि हरोहर नदीं के पानी से ही होने वाले नुकसान को लेकर लखीसराय जिले के बडहिया प्रखंड के लोगों को सरकार की ओर से आपदा राहत का लाभ दिया जाता है. एक ही नदीं के एक छोर पर बसे लोगों को लाभ देने और दूसरे छोरपर बसे घाटकोसुम्भा प्रखंड वासियों को लाभ से वंचित करने को लेकर प्रखंड के लोग पहले आंदोलित भी रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बना हुआ था. अब सरकार बनने के बाद ललन प्रसाद ने एक बार फिर मुदे को मंत्री के सामने रखकर घाटकोसुम्भा प्रखंड की इस बड़ी समस्या से निदान दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

