11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर अरपा गांव में में संदिग्ध हालत में 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

हिलसा.

हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर अरपा गांव में में संदिग्ध हालत में 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतका की पहचान सुल्तानपुर अरपा गांव निवासी कुंदन कुमार के 25 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में किया गया है. मृतका के भाई आनंद कुमार ने बताया कि सात साल पूर्व शादी हुआ था. दो बच्चे भी हैं. हमेशा ससुराली परिवार हमारी बहन को प्रताड़ित करने का काम कर रहा था. ससुराल बालो ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

गेहूं की तैयार फसल में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति जलकर हुई खाकबिंद. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिंद गांव के अहरा खंधा में बिजली कि शॉर्ट-सर्किट से अचानक गेहूं कि खड़ी फसल में आग लग गयी. इस अगलगी में राम केवट के एक बीघा खेतों में लगी फसल जलकर खाक हो गयी. राहगीरों ने गेहूं कि फसल में आग कि लपटें देखकर शोर मचाया और खंधा में आग लगने कि शोर सुनकर लोग तसला, बाल्टी लेकर दौड़ पड़े. ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाने से पहले एक बीघा खेतों में लगी गेहूं फसल जलकर खाक हो गयी. लोगों ने कहा कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करीब 80 बीघे खेतों में लगी गेहूं फसल जलकर खाक हो जाती. पीड़ित ने बताया कि पट्टा पर खेत लेकर गेहूं कि फसल लगायी थी. खाने तक के लिए फसल नहीं बची. सबकुछ जलकर खाक हो गयी. इस घटना में करीब पच्चास हजार रुपये का नुकसान हो गया. आग लगने का कारण बिजली की शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना कि जानकारी मिलते ही सीओ रामायण कुमार व एएसआइ सरोज कुमार पहुंचकर जायजा लिया. सीओ ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel