शेखपुरा. चेवाड़ा के आजाद मैदान में आयोजित श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची को हरा दिया.अब फाइनल मुकाबले में आरा से पश्चिम बंगाल टीम की भिड़ंत होगी. फाइनल मुकाबला 14 अप्रैल को चेवाड़ा के आजाद मैदान में खेला जाएगा.रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. परंतु पश्चिम बंगाल की टीम के खिलाड़ी गीता महतो के शानदार प्रदर्शन ने रांची की टीम को परास्त कर दिया. गीता महतो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार दो गोल दागे. जबकि, रांची की टीम महज एक गोल करने में ही सफल रही. इस प्रकार पश्चिम बंगाल टीम ने 02-01 से शानदार जीत हासिल की. रांची की तरफ से संचिता पाल ने 01 गोल किया. हालांकि, बराबरी को लेकर रांची की टीम ने काफी प्रयास किया परंतु उसे सफलता नहीं मिली. टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक संजय गोप ने बताया कि सोमवार को चेवाड़ा के आजाद मैदान में ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले को लेकर आरा एवं पश्चिम बंगाल टीम के खिलाड़ियों में जहां खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इस मैच को लेकर खेल प्रेमियों में भी रोमांच बरकरार है .सोमवार की शाम करीब 3:00 से खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर बड़ी संख्या में दर्शकों के शामिल होने का भी कयास लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है