आंगनबाड़ी भवन निर्माण का रास्ता साफ

कसार पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद का समाधान हो गया है.
अरियरी. कसार पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद का समाधान हो गया है. अंचलाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण कर भवन निर्माण की अनुमति दे दी गई, जिसके बाद अब निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया गया है. पंचायत समिति सदस्य रोहित राज ने बताया कि जिस स्थान पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हो रहा था, वहां कुछ लोगों द्वारा पहले अतिक्रमण किया गया था. अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कुछ लोगों ने भवन निर्माण का विरोध शुरू कर दिया था. ग्रामीणों ने सीओ से जमीन चिन्हित करने की मांग भी की थी. निरीक्षण के उपरांत सीओ ने स्पष्ट किया कि भवन का निर्माण उचित एवं सुरक्षित स्थान पर किया जा रहा है, इसलिए कार्य को रोका नहीं जाएगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद उसके ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को हटाया जाएगा तथा नाली को भवन के साइड से निकाला जाएगा, ताकि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




