चंडी के कार्यपालक पदाधिकारी का विरोध

नालंदा जिले के चंडी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमारी के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर औपचारिक रूप से आवेदन सौंपा.
बिहारशरीफ / चंडी (नालंदा). नालंदा जिले के चंडी नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमारी के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर औपचारिक रूप से आवेदन सौंपा. यह आवेदन जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को दिया गया, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मुख्य पार्षद मनोज कुमार एवं वार्ड पार्षद नीलम सिन्हा ने आरोप लगाया कि कार्यपालक पदाधिकारी नियमित रूप से समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहती हैं. उनकी लापरवाही और अनियमित उपस्थिति के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही कई विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. कई योजनाएं समय पर शुरू नहीं हो पा रही हैं, जबकि अनेक कार्य अधूरे पड़े हुए हैं. वार्ड पार्षदों ने बताया कि आम जनता से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य, जैसे साफ-सफाई, सड़क एवं नाली निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित योजनाएं पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण लंबित रहती हैं. इससे नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्षदों ने यह भी कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस नजदीक है, बावजूद इसके अब तक किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है. न तो आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं, न ही नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, रंग-रोगन अथवा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, जो प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है. पार्षदों के अनुसार, इस संबंध में पहले भी मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाना पड़ा. उन्होंने जिला पदाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




