ePaper

यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश

24 Jan, 2026 9:30 pm
विज्ञापन
यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश

सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को शहर के कॉलेजिएट स्कूल परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.

विज्ञापन

बिहारशरीफ. सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को शहर के कॉलेजिएट स्कूल परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय एवं ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वहीं ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा और ट्रैफिक सिग्नल का पालन कर हम अनमोल जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं. जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा”, “नियमों का पालन करें, दुर्घटनाओं से बचें”, “हेलमेट पहनें, जान बचाएं” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया. अधिकारियों ने छात्रों द्वारा रैली के दौरान लगाए गए नारों और उनके अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड के उपसभापति ब्रजभूषण प्रसाद शर्मा ,जिला मुख्य आयुक्त संजय कुमार, आरडीएच 2 विद्यालय राजगीर की प्रधानाध्यापिका इंदु सिन्हा, शिक्षक अनिल कुमार, अनिल कुमार रजक, गिरीजा उपाध्याय, चांदनी कुमारी, रंजीत कुमार तथा स्काउट पदाधिकारी समीर कुमार समेत कई शिक्षक व स्काउट-गाइड के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें