ePaper

शिक्षक के बंद घर से तीन लाख की चोरी

24 Jan, 2026 9:28 pm
विज्ञापन
शिक्षक के बंद घर से तीन लाख की चोरी

थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा शिक्षक पप्पू सिंह के ताला बंद घर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

विज्ञापन

राजगीर. थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा शिक्षक पप्पू सिंह के ताला बंद घर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस संबंध में राजगीर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया है. सूत्रों के अनुसार शिक्षक पप्पू सिंह वर्तमान में राजगीर के नईपोखर इलाके में मकान बनाकर रहते हैं. मलिकपुर गांव स्थित उनका पैतृक घर घटना के समय ताला बंद था. इसी का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर में रखे कीमती आभूषण, कपड़े और बर्तन समेत तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने बड़ी ही शातिराना तरीके से घर में रखे गोदरेज और बक्सा को उठाकर गांव के पूरब तालाब के पास ले गए, जहां उसे तोड़कर उसमें रखे सभी कीमती सामान निकाल लिए गए हैं. सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब के पास टूटा हुआ गोदरेज और बक्सा देखा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद इसकी सूचना शिक्षक पप्पू सिंह और पुलिस को दी गई. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस दलबल के साथ मलिकपुर गांव पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की गई है. एफएसएल टीम द्वारा मौके से आवश्यक नमूने एकत्र किए गए हैं, वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियों के भागने के रास्ते और संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक पप्पू सिंह के घर चोरी हुई हो. करीब एक वर्ष पूर्व भी उनके घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें लगभग चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी होने की पुष्टि हुई थी. लगातार दूसरी बार चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है. लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने भरोसा दिलाया कि पुलिस को कांड से जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. उन्होंने कहा कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. बहुत जल्द इस चोरीकांड का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें