21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के निधन से शोक की लहर

नालंदा भारतीय जनता पार्टी नालंदा के लिए शनिवार का दिन बेहद दुखद रहा, जब पार्टी ने अपने दो सक्रिय सदस्यों को खो दिया.

बिहारशरीफ. नालंदा भारतीय जनता पार्टी नालंदा के लिए शनिवार का दिन बेहद दुखद रहा, जब पार्टी ने अपने दो सक्रिय सदस्यों को खो दिया. गाजीपुर पावापुरी निवासी माधवलाल कश्यप की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निशा कश्यप का आकस्मिक निधन शुक्रवार की रात पटना ले जाने के क्रम में हो गया. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में प्रसव के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी और अंतिम विदाई दी. कुछ समय बाद ही हिलसा गंजपर निवासी स्व. सीताराम के पुत्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल्यकाल स्वयंसेवक एवं भाजपा नालंदा के पूर्व जिला महामंत्री सियाशरण आर्य के निधन की सूचना ने पूरे भाजपा परिवार को मर्माहत कर दिया. वह लंबे समय से बीमार थे और पटना में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कुछ ही घंटों के भीतर अपने दो साथियों को खोना बेहद पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है. उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि भाजपा परिवार हर संभव सहायता के लिए तत्पर है. इस मौके पर राजेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अविनाश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, डॉ. अशुतोष कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, तेजस्विता राधा, साबो देवी, अमरेश कुमार, प्रवीण सिंह, रंजु कुमारी, राजू माहुरी, गोपाल कुमार, रवि राज, विकास कुमार, मणिकांत पासवान, अमित शान, प्रणव कुमार सिन्हा, धीरज पाठक, प्रशांत भदानी, अमित भास्कर, मुन्ना पांडेय, संदीप कुमार, विपीन झा, आलोक रंजन, इन्दु कुशवाहा, प्रवीला देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने पुष्प, माला एवं पार्टी का झंडा अर्पित कर दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे मेहनौर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शोकसभा आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel