13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर विकास मंत्री ने की स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा

स्थानीय नगर आयुक्त कार्यालय में बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में वीडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ के क्रियान्वित योजनओं की समीक्षा की गई.

बिहारशरीफ. स्थानीय नगर आयुक्त कार्यालय में बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में वीडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ के क्रियान्वित योजनओं की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में दीपक कुमार मिश्रा नगर आयुक्त -सह-प्रबंध निदेश बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी ने मंत्री नितिन नवीन को विभिन्न योजनाओं की बिंदू वार अद्यतन प्रगति से अवगत कराया. समीक्षा के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री ने निर्देश दिया कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाना है. पूर्ण किये गये परियोजनाओं को संबंधित विभाग को हस्तांतरण करना सुनिश्चित किया जाये. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा बीते 20 जनवरी 2023 को जिला में समाधान यात्रा के दौरान दिये गये निर्देश दिये गये थे, जिसमें बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के सड़कों एवं चौराहों का जीर्णाेद्धार तथा सुदृढ़ीकरण करने के आलोक में नगर व आवास मंत्री ने निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन नालों के अलग-बगल में गडढे की भराई, सड़क की साफ-सफाई, धूल व कीचड़ मुक्त कराना तथा जिन पथों का निर्माण नहीं हुआ है. उसमें किसी प्रकार गड्ढा है तो उसमें जीएसबी डालकर मोटरेवल करते हुए परिचालन युक्त करें. साथ ही दशहरा पर्व के पूर्व शहर की सड़कों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें. इस ऑनलाइन बैठक में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, स्मार्ट सिटी के तकनीकी वरीय प्रबंधक आसिफ ग्यास, स्मार्ट सिटी तकनीकी वरीय प्रबंधक मृत्युजंय कुमार, स्मार्ट सिटी के आईटी प्रबंधक गुलरेज आलम, स्मार्ट सिटी के तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक केदारसन पात्रा, पीएमसी टीम लीडर विजय कुमार, संवेदक दयानंद प्रसाद सिन्हा शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel