हिलसा. शहर के रामबाबू हाईस्कूल के मैदान में हिलसा प्रीमियर लीग 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को सासंद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, एसडीओ अमित कुमार पटेल, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के द्वारा रिवन काटकर किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शहीद विजय क्रिकेट क्लब सरथुआ एव न्यू स्टार क्रिकेट क्लब बाढ़ के बीच हुआ. टॉस बाढ़ के पाले में गया परन्तु गेंदबाजी करने का फैसला लिया. सरथुआ कि टीम ने 12 ओवर की मैच में मात्र 80 रन बना सका जबकि बाढ़ की टीम ने 8.2 ओभर में ही शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच बिट्टू कुमार जिसने तीन ओभर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए और 15 गेंद पर 24 रन बनाया. सांसद ने कहा कि खेल से अनुशासित जीवन जीने की सीख मिलती है, जो युवाओं के जीवन के लिए काफी अहम है. सांसद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया. कहा कि खेल हो या अध्ययन सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी है. जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी लेकिन हारने वाली टीम को भी निराश होने की बजाय आगामी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटने की आवश्यकता है. विधायक ने कहा कि किसी भी तरह की खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता हैं. क्रिकेट खेल हमेशा संघर्ष करने की सिख मिलती हैं. खेल से न सिर्फ शारिरिक बल्कि बौद्विक क्षमता का भी विकास होता है. मैच में एम्पायर के रूप में दिलीप उर्फ नेपाली , बिक्की कुमार थे. कमेंट्री अमित कुमार तथा स्कोरर सौरव कुमार निभा रहे थे. मैच देखने के लिए ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था छक्के चौके पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते रहे. मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, नंदा फ्यूल्स के संचालक धर्मेंद्र चौधरी, रूपेश पटेल, अभिजीत कुमार, रजनीश ठाकुर, चुन्नू प्रकाश धोनी, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, राजकुमार, आर्यन कुमार, छोटू वर्मा, राहुल कुमार, शुभम कुमार, राकेश कुमार, राजन कुमार, सुधांशु कुमार, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

