7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में होटल से पकड़ी गयीं 15 महिलाएं व तीन पुरुष

शनिवार की देर शाम राजगीर शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्य रेसिडेंसी होटल में छापामारी कर अनैतिक गतिविधियों का खुलासा किया.

राजगीऱ शनिवार की देर शाम राजगीर शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्य रेसिडेंसी होटल में छापामारी कर अनैतिक गतिविधियों का खुलासा किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 15 महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराये जाने के बाद जिला व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष उनका बयान दर्ज कराया जाएगा. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस को होटल में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी. सूचना की सत्यता की जांच के बाद राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार और पुलिस निरीक्षक लालमुनी दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नेहा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक रामनाथ चौहान के साथ महिला सिपाही राखी कुमारी, रजनी कुमारी, श्वेता बिन और शोभा कुमारी को शामिल किया गया. इसके बाद धुर्वा मोड़ (नौलाख मंदिर) मोड़ के समीप के आदित्य रेसिडेंसी होटल में देर शाम छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान होटल के विभिन्न कमरों से कुल 15 महिलाएं और तीन पुरुष पकड़े गये हैं. पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें नाच-गान और कार्यक्रम में काम दिलाने के नाम पर बुलाया गया था. लेकिन बाद में नाम मात्र की राशि देकर उनसे जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी. इस गंभीर आरोप की पुष्टि मौके पर पकड़े गए तीनों पुरुषों ने भी की है. थानाध्यक्ष के अनुसार यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था. डीएसपी ने बताया कि होटल संचालक के साथ-साथ महिलाओं को बुलाने और अनैतिक कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है. सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन पुरुषों की पहचान नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी अशोक कुमार के पुत्र गौरव कुमार, नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी विजय सिंह के पुत्र मनोरंजन कुमार तथा नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है. डीएसपी का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel