7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना का सत्यापन शुरू

हरनौत में बेघर, कच्चे व फूस के मकानों में रहने वाले परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराने को लेकर सरकार द्वारा कराए गए सर्वे का परिणाम सामने आ गया है.

बिहारशरीफ. हरनौत में बेघर, कच्चे व फूस के मकानों में रहने वाले परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराने को लेकर सरकार द्वारा कराए गए सर्वे का परिणाम सामने आ गया है. ज्ञात हो कि प्रखंड में 10 जनवरी 2025 से मई तक चले सर्वे में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण( पीएमएवाई-जी) का लाभ पाने के लिए पात्र पाए गए हैं. सर्वे में चयनित परिवारों को आवास आवंटन से पूर्व तीन स्तरों पर सत्यापन प्रक्रिया से अब गुजरना होगा. प्रथम चरण में ग्रामीण आवास सहायक द्वारा, द्वितीय चरण में प्रखंड स्तर पर गठित टीम द्वारा तथा तृतीय चरण में जिला स्तर पर गठित टीम के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा. तीनों स्तरों पर योग्य पाए जाने वाले परिवारों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. प्रथम चरण के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जो आगामी 15 जनवरी तक चलेगा. वहीं प्रखंड आवास पर्यवेक्षक रविकर कुमार रवि ने रविवार को बताया कि पीएमएवाई-जी के लिए पात्र पाए गए परिवारों का प्रथम स्तर का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है. इस सत्यापन कार्य में ग्रामीण आवास सहायक के साथ पंचायत रोजगार सेवकों एवं पंचायत सचिव को लगाया गया है. भौतिक जांच सही और पारदर्शी तरीके से हो,इसके लिए एक पंचायत के कर्मी को दूसरे पंचायत में लगाया गया है. इसमें यह ख्याल रखा गया है, ताकि सर्वे करने वाले कर्मी अपने सर्वे वाले पंचायत में भौतिक सत्यापन का काम नहीं कर सकें. उन्होंने ने बताया कि 18 हजार 826 पात्र परिवार में से 593 परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है. ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार आगामी 15 जनवरी 2026 तक यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश मिला है. इसके बाद प्रखंड एवं जिला स्तर पर सत्यापन कर अंतिम सूची विभाग को भेजी जाएगी. वहीं बराह पंचायत के मुखिया सीता देवी के सहयोगी कमलेश कुमार उर्फ पिंटु यादव ने बताया की बराह, कल्याण बिगहा, बलवापर, महथवर, डिहरा, दलदलीचक एवं टाडा़पर गांव में सर्वे का कार्य चला था. उन्होंने बताया कि यह सीएम नीतीश कुमार का गृह पंचायत है. यहां पंचायत सचिव विकास कुमार को सत्यापन के लिए जिम्मेदारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel