20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरियरी में बीससूत्री बैठक, नल जल व सर्वे अनियमितता पर हंगामा

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार दोपहर बीस सूत्री बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने की.

अरियरी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार दोपहर बीस सूत्री बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने की. बैठक में पीएचडी के नल-जल योजना और सर्वे में अनियमितताओं का मुद्दा प्रमुख रहा. बीस सूत्री सदस्य सुनील चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा 400 फीट बोरिंग का प्रावधान होते हुए भी कई स्थानों पर मात्र 125 फीट बोरिंग की गई, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया. सर्वे के दौरान पैसों की लेनदेन की शिकायत भी उठी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना वर्मा और अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया. बैठक में नल-जल पाइपलाइन अधूरी रहने, कई वार्डों में पानी आपूर्ति बंद, जल जमाव, स्वच्छता कर्मियों के मानदेय भुगतान, मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी, बिजली के जर्जर तार, कृषि विभाग द्वारा खराब बीज वितरण और आंगनबाड़ी में कमीशनखोरी जैसे मुद्दे भी उठाये गये. मनोज कुशवाहा ने कहा कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समस्याओं के समाधान के लिए समीक्षा बैठक होगी. यदि समाधान ब्लॉक स्तर पर नहीं हुआ तो जिला अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया जायेगा. आवास योजना में अनियमितता पर सहायकों को चेतावनी दी गई कि दोबारा वित्तीय लेनदेन का मामला आने पर कार्रवाई होगी. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी और सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel