दो इ-रिक्शा के बीच टक्कर में दो युवक जख्मी

जिले के हसनगंज रेलवे फाटक के समीप रविवार की शाम दो ई-रिक्शा के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
शेखपुरा. जिले के हसनगंज रेलवे फाटक के समीप रविवार की शाम दो ई-रिक्शा के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब शेखपुरा की ओर से जा रहा एक ई-रिक्शा रेलवे गुमटी के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से आ रहा ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित हो गया, जिससे यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन घायल युवकों को अस्पताल ले जाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था. इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया. घायलों की पहचान अमानतपुर गांव निवासी अशोक मांझी के पुत्र कुंदन मांझी और विकास चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के रूप में हुई है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है. सदर अस्पताल में मौजूद लोगों ने सन्नी कुमार के इस कार्य की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




