राधा कृष्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

नूरसराय प्रखंड के कश्मीरीचक गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन बड़े धूमधाम से हुआ.
बिहारशरीफ. नूरसराय प्रखंड के कश्मीरीचक गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पांच दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन बड़े धूमधाम से हुआ. इस अवसर पर आयोजित भंडारे में गांव की महिलाएं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रसाद का आनंद लिया. समारोह के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की, और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किया गया. पांच दिनों तक चले इस उत्सव में क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में शामिल हुए। मंदिर परिसर भव्य रूप से सजाया गया था और पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण था. समापन के दिन आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह भंडारा सभी के बीच भाईचारे और सामूहिकता का प्रतीक है. इस आयोजन से न केवल धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा मिला, बल्कि गांव के लोगों के बीच एकता और भाईचारे को भी मजबूती मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




