युवाओं ने लिया निर्भीक मतदान का संकल्प

चंडी प्रखंड स्थित रुरल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और लोकतांत्रिक भावना के साथ मनाया गया.
बिहारशरीफ. चंडी प्रखंड स्थित रुरल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और लोकतांत्रिक भावना के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व महाविद्यालय परिवार ने सक्रिय भागीदारी निभायी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा प्रशिक्षणार्थियों को लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों से अवगत कराना था. इस दौरान सभी ने धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया. मतदाता जागरूकता को लेकर महाविद्यालय परिसर से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में छात्राओं ने “मतदान हमारा अधिकार है, लोकतंत्र का आधार है”, “सबको जानो, सबकी सुनो, अपना मत स्वयं पहचानो” जैसे नारों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निरूपा सिंहा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान अत्यंत आवश्यक है. जागरूक मतदाता ही एक सशक्त लोकतंत्र की नींव होता है. युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. कार्यक्रम में केवल छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत किया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदान को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




