शेखपुरा. केवटी थाना पुलिस ने जाफरपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बाइक पर सवार होकर नालंदा से आ रहे थे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी अरविंद कुमार और जाफरपुर गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 40 पाउच शराब बरामद की. इस संबंध में केवटी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा और सीमावर्ती नालंदा के गांव में शराब डिलेवरी करते थे. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

